19.8 C
Munich
Sunday, August 25, 2024

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया कब खेलेगी अगला मैच, बड़ी जीत के बाद मिला आराम

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के तुरंत बाद ही जिम्बाब्वे का दौरा किया है. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को इस दौरे पर टीम का कप्तान बनाया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी. दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने 100 रन से मैच जीता और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. अब तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाना है.

भारत और जिम्बाब्वे पर इस वक्त सबकी नजर टिकी हुई है. मेजबान टीम ने पहले मैच में 115 रन बनाने के बाद भारत को महज 102 रन पर ऑलआउट कर 13 रन की जीत हासिल कर सबको हैरान कर दिया. भारत शुभमन गिल की कप्तानी में यह सीरीज खेलने पहुंची है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. पहले मैच में हार के बाद भारत ने ओपनर अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के दम पर दूसरे टी20 में 2 विकेट पर 234 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को 134 रन पर ढेर कर भारत ने मैच 100 रन से जीता और सीरीज में बराबरी की.

तीसरा टी20 बुधवार को
सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में बुधवार 10 जुलाई को खेलने उतरेगी. पहला मैच 6 जबकि दूसरा टी20 मुकाबला 7 जुलाई को खेला गया था. लगातार दो दिन में दो मैच खेलने के बाद दोनों टीमों को दो दिन का आराम दिया गया. तीसरी मुकाबला खेलने के बाद चौथा और पांचवां टी20 मैच भी लगातार खेला जाना है. 13 जुलाई को चौथा जबकि 14 तारीख को आखिरी मैच खेला जाएगा.

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 05:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article