10.7 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

IND vs ZIM: युवराज सिंह की भविष्यवाणी हुई सच, भारत के लिए डेब्यू करेगा पंजाब का यह बल्लेबाज

Must read


नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. युवराज सिंह की भविष्यवाणी भी सच होते दिखाई दे रही है. जिस खिलाड़ी के लिए उन्होंने 6 महीने कहे थे. वह खिलाड़ी 2 महीने के अंदर ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार है.

दरअसल, हम बात कर रहे अभिषेक शर्मा के बारे में. अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे. युवराज सिंह ने आईपीएल के दौरान कहा था कि अभिषेक काबिल बन गया है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह विश्व कप के लिए अभी तैयार हैं. वर्ल्ड कप के लिए हमें एक्सीपिरिएंस प्लेयर की तरफ जाना होगा. कुछ खिलाड़ियों ने भारत के लिए खेला है. वर्ल्ड कप के बाद वह भारत के लिए खेलने को तैयार हो जाएगा. उसका भी फोकस इसी पर है. अगले आने वाले 6 महीने अभिषेक शर्मा के लिए बेहद जरूरी होने वाले हैं.”

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की टी20 टीम के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल ने शुक्रवार को कहा, ‘ अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ तीसर नंबर पर बैटिंग करने के लिए आएंगे. बता दें कि पंजाब के रहने वाले अभिषेक शर्मा आईपीएल की सनराजइर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 और आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले थे. 2024 में उन्होंने 16 मैच में कुल 484 रन बनाए थे. हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:05 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article