13.2 C
Munich
Sunday, October 20, 2024

IND vs SL Women's Asia Cup final: श्रीलंका बना चैंपियन, भारत को फाइनल में पहली बार हराया

Must read


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम वुमंस एशिया कप का फाइनल हार गई है. मेजबान श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया है. वुमंस टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए. श्रीलंका ने इसके जवाब में 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता है.

मंधाना का अर्धशतक काम नहीं आया
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप के फाइनल में अच्छा स्कोर बनाया. स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 47 गेंद में 60 रन की पारी खेली. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शेफाली वर्मा के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. शेफाली के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए. लेकिन ऋचा घोष (30)  और जेमिमाह रोड्रिक्स (29) ने आखिर में अच्छी पारियां खेलकर भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

अतापट्टू और हर्षिता की फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अतापट्टू () और हर्षिता समरविक्रमा ने फिफ्टी जमाईं. कप्तान अतापट्टू ने ओपनिंग करते हुए 43 गेंद में 61 रन बनाए. हर्षिता समरविक्रमा तो उनसे भी आगे निकल गईं. उन्होंने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहीं. कविशा दिलहारी ने भी 30 रन की नाबाद पारी खेली.

टॉस का फायदा नहीं उठा सका भारत
इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को फाइनल मुकाबले में टॉस जीताा. उन्होंने कहा कि इस पिच पर दो मैच हो चुके हैं. इसलिए वह पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी. श्रीलंका की कप्तान चमारी अतापट्टू ने कहा कि अगर वे टॉस जीततींं तो पहले बॉलिंग करना पसंद करतीं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. उसकी निगाहें अब आठवीं ट्रॉफी पर है. जहां तक भारत और श्रीलंका के फाइनल का सवाल है तो इससे पहले भी 5 बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टकरा चुकी हैं. पांचों बार भारत ही जीता है.

जेमिमाह रोड्रिगेज का यह 100वां टी20 मैच है. रोड्रिगेज इस मुकाबले को जीतकर इसे यादगार बनाना चाहेंगी. जहां तक रिकॉर्डबुक की बात है तो स्मृति मंधाना को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे करने के लिए 67 रन की जरूरत है.

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

श्रीलंका की महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणरत्ने, चमारी अतापट्ट (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Women’s Cricket Team, Indian Womens Cricket, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article