T20 World Cup 2024: भारत ने दिल थाम देने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. डेथ ओवर का मौच सही में डेथ ओवर की तरह लग रहा था. भारत ने इस डेथ ओवर में साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली. इस जीत के बाद देश दुनिया से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी जा रही है. इजरायल से लेकर अमेरिका तक ने भारत को जीत की बधाई दी है.
भारत में इजरायल के वर्तमान राजदूत ने भी इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी है. इजरायली राजदूत ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘ चक दे इंडिया #टी20वर्ल्डकप2024 में शानदार जीत के लिए #टीमइंडिया को बधाई! वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि!’ बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारती टीम को बधाई दी है.
Hello Chat GPT 4.O
Please make me a graphic image showing the Indian Cricket team as Superheroes.
Because they were SuperCool till the end.
The greatest gift of this final to India was that it didn’t come easy. It almost slipped out of their grasp. But they never lost the… pic.twitter.com/pg8PsXjjqw
— anand mahindra (@anandmahindra) June 29, 2024