रोहित शर्मा एंड कंपनी 29 जून को साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलेगी.साउथ अफ्रीका अब तक एक भी बार आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है.भारत ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाली खिताबी जंग के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है. 29 जून को यह मुकाबला बारबाडोज में होने वाला है. इस मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया शुक्रवार को नेट्स में प्रैक्टिस करने नहीं उतरी. इंसाइड स्पोर्ट्स की खबर में यह बताया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम का शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी थकान मिटाने के मकसद से नेट्स सेशन के लिए नहीं आई.
रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को फाइनल मैच के जल्दी शुरू होने के कारण भारतीय टीम ने खिलाड़ियों को आराम देने के मकसद से बारबाडोस में अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है. आईसीसी सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम शुक्रवार की सुबह बारबाडोस पहुंची. उसकी यात्रा की थकान बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच गयाना में हुआ और मैच के तुरंत बाद टीम इंडिया बारबाडोस के लिए उड़ान भर गई. भले ही कागजों पर दो मैचों के बीच दो दिन का वक्त हो लेकिन असल में फाइनल 29 घंटे से भी कम समय में शुरू होने वाला है. लिहाजा खिलाड़ियों के पास रिफ्रेश होने और तैयारी करने के लिए सीमित समय है.
भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड पर सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर्स का जादू इस मैच में जमकर चला. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. गयाना की धीमी विकेट पर अंग्रेज बैटर्स भारतीय गेंदबाजों के आगे पानी भरते नजर आए. उन्हें 172 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम 17वें ओवर में ही 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच 68 रनों से अपने नाम किया.
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 17:22 IST