नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रमनदीप, विजय कुमार जैसे प्लेयर्स को पहली बार टीम में मौका मिला है. सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो हो गया है. लेकिन यह सीरीज कब से खेली जाएगी. इसकी जानकारी आप में से कई लोगों के पास नहीं होगी. तो आइए जानते हैं सीरीज का पूरा शेड्यूल. ये मुकाबले कब से और कहां खेले जाएंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. पहला मैच किंग्समीड में खेला जाएगा, दूसरा 10 नवंबर सेंट जार्ज ओवल में , तीसरा 13 नवंबर सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में और चौथा टी20 15 नवंबर को वान्डेरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी.
Rohit Sharma vs Virat Kohli Net worth: विराट और रोहित में कौन है ज्यादा अमीर? किसके पास ज्यादा प्रोपर्टी, जानें कमाई
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इन 27 मैचों में से भारत ने 15 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में भारतीय टीम आगे है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान और यश दयाल.
Tags: India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 11:10 IST