0.6 C
Munich
Sunday, November 17, 2024

अबकी बार फिर मिशन 200 पार, कप्तान की दोहरी मार

Must read


नई दिल्ली. सीरीज का सरताज और रिकॉर्ड्स का राजा बनने का मौका किसी भी कप्तान को मिले तो वो दोनों हाथों से उस पर अपना नाम लिखना चाहेगा.जोहेनिसबर्ग के मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार के पास सीरीज जीतने के साथ साथ एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है. मजे की बात ये है कि रिकॉर्ड बना दिया तो सीरीज जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा.

सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और जोहेनिसबर्ग जीते तो सीरीज सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम के नाम हो जाएगी साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं, पर  इसके लिए टीम इंडिया को 200 या उससे ज्यादा रन बनाने होंगे। भारतीय टीम अगर ऐसा कर लेती है तो सूर्यकुमारबतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगें.

रिकॉर्ड बुक कर रही है सूर्यकुमार का इंतजार 

बतौर कप्तान  सूर्यकुमार यादव  की अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 9 बार 200 रन या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है. वहीं केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने 75 मैचों में 9 बार ये कमाल किया था. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर चौथे मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बना लेती है तो सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे. वैसे फॉर्जोम देखा जाए तो हेनिसबर्ग इसका गवाह बन सकता है.

विराट हैं नंबर 1 

सबसे ज्यादा बार 200 पार करने वाली टीम के कप्तान के तौर पर वैसे तो विराट का नाम दर्ज है. विराट कोहली की कप्तानी में 50 मैचों में 12 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। सूर्यकुमार अभी इस लिस्ट में केन विलियमसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है जबकि केन तीसरे नंबर पर चले जाएंगे। साफ है सीरीज के साथ साथ सूर्या के पास अपने कप्तानी के रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है.

Tags: Aiden Markram, Arshdeep Singh, India vs South Africa, Rinku Singh, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Varun Chakravarthy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article