15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

फाइनल शुरू होते ही टूट गया 3 भारतीय क्रिकेटरों का सपना, जिसके लिए जीतोड़ मेहनत की, वह पल दूर रह गया

Must read


नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए जैसे ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, वैसे ही कम से कम तीन भारतीय खिलाड़ियों का सपना टूट गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए कप्तान रोहित ने उसी प्लेइंग इलेवन पर भरोसा किया, जो सेमीफाइनल जीती थी. इसके साथ ही तय हो गया कि युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौटेंगे.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय चुनी थी. इनमें से सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही मैच खेलने का मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग लाइनअप को पहले मैच से लेकर फाइनल तक एक जैसा रखा. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने भी सारे मैच खेले. बस बॉलिंग लाइनअप में एक बदलाव देखने को मिला.

रोहित शर्मा ने अमेरिका में खेले गए पहले चार मैच में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. अमेरिकी राउंड के बाद भारतीय टीम सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज पहुंची. वेस्टइंडीज आते ही कप्तान रोहित ने बॉलिंग लाइनअप में एक स्पिनर जोड़ा और सिराज की जगह कुलदीप यादव को शामिल कर लिया.

इस तरह वेस्टइंडीज में खेले गए मैचों में मोहम्मद सिराज बेंच पर बैठे नजर आए. जबकि युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. किसी भी क्रिकेट का सपना वर्ल्ड कप खेलना और जीतना होता है. चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के सपने के बेहद करीब तो पहुंचे, लेकिन खेल नहीं पाए

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup, Yuzvendra Chahal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article