नई दिल्ली. भारत की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे और किस चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. ये भी जानेंगे कि आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए इस मैच का लुत्फ कहां उठा पाएंगे.
फैंस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबले की इंडिया में फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बिना सब्सक्रिप्शन लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. वहीं, टीवी की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
IND vs ENG: जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, नम दिखीं आंखें, विराट ने कुछ यूं दिया रिएक्शन, देखें वीडियो
शनिवार यानी 29 जून को भारत का खिताबी मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ होगा. भारत और साउथ अफ्रीका अपने सभी मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची हैं. अब देखना होगा कि भारत की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जीत पाती है या फिर साउथ अफ्रीका पहली बार कोई वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स
Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 12:40 IST