4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

120 रन का लक्ष्‍य भी नहीं बना सका पाकिस्‍तान, बुमराह ने जबड़े से छीनी जीत

Must read


हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.रोहित शर्मा एंड कंपनी 119 रन पर ऑलआउट हो गई.पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने भारत को ऑलआउट किया.

नई दिल्‍ली. न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में पाकिस्‍तान पर 6 रन से जीत दर्ज की. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि पाक टीम भारत को आसानी से इस मैच में धूल चटा देगी. हालांकि जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट हॉल और हार्दिक पंड्या की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में संयुक्‍त रूप से सबसे छोटा लक्ष्‍य डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले श्रीलंका की टीम भी 2014 के टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का लक्ष्‍य डिफेंड कर चुकी है.

पहले बैटिंग के दौरान भारत की टीम 19वें ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी. हैरिस राऊफ और नसीम शाह के तीन-तीन विकेट की मदद से पाकिस्‍तान की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को ऑलआउट करने का कीर्तिमान अपने नाम किया. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पाकिस्‍तान एक बार फिर भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप के मंच पर हराने से चूक गया.

रिजवान के आउट होते ही पलटा मैच
पाकिस्‍तान की शुरुआत लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सधी हुई रही. बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. तीसरे नंबर पर खेलने आए उस्‍मान ख्‍वाजा 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्‍ड कर दिया. यहां से मैच का रुख पलट किया. एक वक्‍त पर लक्ष्‍य से ज्‍यादा बाकी बची बॉल के साथ खेल रही पाकिस्‍तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, जिसे बाबर आजम के धुरंधर नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें:- ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारे पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्‍ट, मुस्‍कुराते हुए बोले- इस तरह की चीजें…

ऋषभ पंत से संभाली भारत की पारी
भारत की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. महज 19 रन पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली तीन गेंदों पर चार रन बनाने के बाद नसीम शाह की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर चलते बने. 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे रोहित स्‍क्‍वेयर लेग पर आसान कैच देकर चलते बने. फिर सूर्यकुमार यादव 20(18) और ऋषभ पंत ने मिलकर 38 रनों की साझेदारी बनाई. आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्‍ड कर दिया. 7 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को 13वें ओवर में हैरिस राऊफ ने मोहम्‍मद आमिर के हाथों कैच आउट करवाया.

हार्दिक-शिवम दुबे-जडेजा रहे फ्लॉप
भारत का स्‍कोर 11.2 ओवरों के बाद 89 रन पर चार विकेट थे लेकिन यहां से आगे 96 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया ने अपने तीन ओर विकेट गंवा दिए. शिवम दुबे तीन, हार्दिक पंड्रया 7 और रवींद्र जडेजा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अर्शदीप सिंह ने नौ रन का योगदान दिया. वहीं, मोहम्‍मद सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article