9.2 C
Munich
Wednesday, October 9, 2024

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच अगले महीने… 12 देशों के टूर्नामेंट में भिड़ंत की तैयारी

Must read


नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. इन दोनों टीमों के बीच अगले महीने भिड़ंत देखने को मिल सकती है. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें हॉन्गकॉन्ग सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट में उतरने जा रही हैं. 32 साल पुराने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार उतरेगी.

हॉन्गकॉन्ग में सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट में कभी सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, एमएस धोनी जैसे सितारे शामिल हो चुके हैं. यह टूर्नामेंट पहली बार 1992 में आयोजित किया गया था. हालांकि, इसका आयोजन नियमित नहीं रहा है. साल 2017 के बाद इसकी वापसी हुई है. क्रिकेट हॉन्गकॉन्ग, चाइना के ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है कि इस बार यह टूर्नामेंट एक से तीन नवंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत की टीम भी हिस्सा लेगी.

महिला टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल की लड़ाई में फंसा भारत, पाकिस्तान ने बिगाड़ा समीकरण, जानें पूरा गणित

हॉन्गकॉन्ग सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट में एक टीम में 6 खिलाड़ी ही होते हैं. इनमें एक विकेटकीपर होता है. मैच 5-5 ओवर होते हैं. विकेटकीपर को छोड़कर हर खिलाड़ी को एक-एक ओवर गेंदबाजी करनी होती है. भारत 2005 में यह टूर्नामेंट जीत चुका है. साल 1996 में भारतीय टीम हॉन्गकॉन्ग सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका यह टूर्नामेंट 5-5 बार और पाकिस्तान 4 बार जीत चुका है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article