3.7 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मैच लाहौर में! 1 मार्च को भिड़ सकती हैं रोहित-बाबर की टीमें

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अभी स्वदेश लौटी भी नहीं है कि उसका 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला तय हो गया है. अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी का अस्थायी कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एक मार्च को रखा है. हालांकि, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है. टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा. इसमें 10 मार्च ‘रिजर्व डे’ होगा.

आईसीसी बोर्ड के सीनियर सदस्य ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अस्थायी शेड्यूल की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 15 मैच का कार्यक्रम सौंप दिया है. इसमें भारत के मैच सुरक्षा और ‘लाजिस्टिकल’ कारणों से लाहौर में ही रखे गए हैं. नकवी को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए बारबाडोस में आमंत्रित किया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैच के कार्यक्रम का मसौदा सौंप दिया है. इसमें सात मैच लाहौर में, तीन मैच कराची में और पांच मैच रावलपिंडी में रखे गए हैं.’ सूत्र ने कहा, ‘पहला मैच कराची में रखा गया है जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में जबकि फाइनल लाहौर में कराया जाएगा. भारत के सभी मैच (टीम के क्वालीफाई करने के स्थिति में सेमीफाइनल सहित) लाहौर में रखे गए हैं.’ भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं.

हाल में आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने पीसीबी चेयरमैन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी. इससे पहले विश्व संस्था की सुरक्षा टीम ने स्थल और अन्य इंतजामों का मुआयना किया था. पिछली बार पाकिस्तान ने 2023 में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के हिसाब से एशिया कप की मेजबानी की थी जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. भारत सरकार ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी.

सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रतिभागी देशों के (बीसीसीआई के इतर) सभी बोर्ड प्रमुखों ने पूरा समर्थन दिया है लेकिन बीसीसीआई सरकार से सलाह मश्विरा करके आईसीसी को अपडेट करेगा.’ वहीं, आईसीसी किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार की नीति के खिलाफ जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. इससे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में बीसीसीआई क्या फैसला करता है. (इनपुट भाषा)

Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article