12.4 C
Munich
Friday, October 18, 2024

IND vs NZ 1st Test Weather Updates: बेंगलुरु में बारिश ने धोया पहले दिन का खेल, जानें दूसरे दिन के मौसम का हाल

Must read


IND vs NZ 1st Test Match Bengaluru Weather Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन एक ओवर का खेल भी नहीं हुआ. बेंगलुरू में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. जब दिन भर खेल शुरू नहीं हो सका तो तय हुआ कि अगले दिन गुरुवार को खेल थोड़ा पहले शुरू किया जाएगा. क्या ऐसा हो पाएगा. आखिर गुरुवार को कैसा है बेंगलुरू का मौसम. आइए जानते हैं.

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है. भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करनी है तो उसे इस सीरीज के तीनों मैच जीतना जरूरी है. ऐसे मे बारिश से अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ होगा तो वह रोहित शर्मा की टीम है.

बेंगलुरू के आसमान पर बादलों का डेरा
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की दावेदार है. लेकिन बारिश मैच में खलल डाल रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मैच के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी बेंगलुरू के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. शहर और आसपास 40 फीसदी बारिश का अनुमान जताया गया है. ऐसे में तय है कि दूसरे दिन भी पूरा खेल हो पाना बहुत मुश्किल है.

जारी किया गया येलो अलर्ट 
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बेंगलुरू में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह बारिश होगी. बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है.

तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम 
मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को शहर में 67 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश की इस संभावना के बीच अच्छी बात यह है कि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जल निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है. यह नोएडा के उस स्टेडियम जैसा नहीं है, जहां न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच बिना एक गेंद डाले बिना ही रद्द करना पड़ा था. बेंगलुरू में अगर बारिश होने के बाद मौसम साफ होता है तो कुछ घंटे के भीतर ही खेल शुरू कराया जा सकता है.

Tags: Bengaluru Rain, India vs new zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article