1.4 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

Ind vs NZ: 20 रन और दिए तो भारत के लिए मुश्किल हो जाएगा मैच जीतना

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जीत की तहलीज पर है. वैसे यह मैच अब तक पूरी तरह से टीम इंडिया के पकड़ में नहीं आया है. मुंबई टेस्ट मैच का आज तीसरी दिन है और नतीजा पहले दो सेशन में आने की उम्मीद की जा रही है. भारत ने दूसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 171 रन पर 9 विकेट गिरी दिए थे. उसके पास 143 रन की बढ़त है. पहली पारी में पूरी टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई थी जबकि भारत ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त बनाई थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज नतीजा आज आने की पूरी उम्मीद है. दो दिन में इस खेल में काफी कुछ बदल चुका है. पहले दिन टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी और 235 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारत के 86 रन पर 4 विकेट गिराकर पहले दिन मैच में रोमांच भर दिया. दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की पारी की बदौलत भारत 28 रन की बढ़त लेने में कामयाब हुआ. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने गजब करते हुए महज 171 रन पर 9 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारत की गजब गेंदबाजी
पहली पारी में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 235 रन पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट झटके तो वाशिंगटन सुंदर ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी पारी में भी जडेजा का जलवा दिखा और उन्होंने 52 रन देकर 4 सफलता हासिल की. इस बार उनका साथ 3 विकेट लेकर आर अश्विन ने दिया. सुंदर और आकाशदीप को 1-1 विकेट मिला.

कुछ घंटों में फैसला आने की उम्मीद
भारतीय टीम को मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में ऑलआउट करने के लिए महज 1 विकेट लेना है. इस वक्त कीवी टीम के पास 143 रन की बढ़त है. आखिरी विकेट तीसरे दिन के खेल में अगर 20 रन भी जोड़ता है तो भारत के सामने 170 रन के आस पास का लक्ष्य होगा. हालांकि दूसरी पारी में इसे बनाना आसान नहीं लेकिन मैच में दो दिन का खेल बाकी है.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:07 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article