9.9 C
Munich
Saturday, October 26, 2024

INDvsNZ Test आज से, भारत का पुणे में डरावना रिकॉर्ड, जितने मैच जीते-उतने ही हारे, एक टेस्ट तो 333 रन से गंवाया

Must read


नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से पुणे में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट है. भारत पहला टेस्ट हार चुका है. न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में पुणे टेस्ट निर्णायक हो गया है. भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो इस करो या मरो के मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना होगा.

पुणे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी रहा है. भारत ने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है तो दूसरे में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. खास बात यह कि दोनों ही मैच एकतरफा साबित हुए. अब देखना है कि भारत और न्यूजीलैंड में मुकाबला एकतरफा होता है या फिर बेंगलुरू जैसा रोमांचक मैच होता है, जिसमें दोनों टीमें अलग-अलग समय जीत की दावेदार थीं. बाद में मुकाबला मेहमान टीम के नाम रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त
पुणे के मैदान पर भारत ने पहला टेस्ट 2017 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत को 333 रन से हराया था. विराट कोहली की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम तब पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

दक्षिण अफ्रीका को पारी से हराया
ऑस्ट्रेलिया से हार के दो साल बाद भारतीय टीम एक बार फिर पुणे के मैदान पर पहुंची. इसबार उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 601 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 275 और 189 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने पारी और 137 रन से जीत दर्ज की.

कोहली सबसे कामयाब बैटर
विराट कोहली पुणे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर हैं. वे यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन की पारी खेल चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली (267) के बाद स्टीवन स्मिथ (136) दूसरे नंबर पर हैं. मयंक अग्रवाल भी यहां शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसी तरह कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर हैं. उन्होंने यहां दो मैच में 13 विकेट लिए हैं.

Tags: India vs new zealand, New Zealand, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article