22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

IND vs ENG T20 World Cup: वो अपने सर पर कफन बांध कर आया है… दिग्गज ने किस भारतीय के लिए कही यह बात

Must read


नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया. इस नॉकआउट मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी-जल्दी आउट हो गए, लेकिन हिटमैन की हिटिंग जारी रही. दबाव के इस पल में रोहित का खेल नवजोत सिंह सिद्धू गदगद नजर आए. उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का यह कप्तान फ्रंट से लीड कर रहा है. वह किसी से डरने वाला नहीं. वह सिर पर कफन बांध कर आया है. भारत ने यह मैच 68 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार रात खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की. इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर का यह फैसला तब सही नजर आया, जब विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी पैवेलियन लौट गए. विराट कोहली 9 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला कप्तान चला इंग्लैंड, वनडे कप में दिखाएगा जलवा

पूरी संभावना थी कि भारत शुरुआती दो झटकों से दबाव में आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा ने इंग्लिश अटैक के खिलाफ काउंटर अटैक किया. उन्होंने इंग्लैंड के ट्रम्प कार्ड माने जा रहे आदिल राशिद की गेंद पर रिवर्स स्वीप और स्वीप से चौके लगाए. रोहित के इस खेल की कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह खिलाड़ी सेनापति की तरह अपनी टीम की अगुवाई कर रहा है.

रोहित की फिफ्टी से इंग्लैंड बैकफुट पर गया
जब 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन था तब बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. उस वक्त रोहित शर्मा 26 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद थे. सूर्यकुमार यादव 7 गेंद पर 13 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. खेल दोबारा शुरू होने पर भी रोहित ने वही खेल दिखाया, जिसने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित 39 गेंद 57 रन बनाकर जब आउट हुए, तब तक भारत 100 रन के पार जा चुका था. रोहित ने वह सशक्त नींव रख दी थी, जिस पर बड़ी इमारत खड़ी की जा सके. भारत ने आखिरकार 7 विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जो अंग्रेजों की पहुंच से बहुत दूर साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम जवाब में 103 रन बनाकर आउट हो गई.

रोहित की स्ट्रेटजी ने विरोधी को उलझाया
नवजोत सिंह सिद्धू ने मैच के दौरान कहा कि रोहित इस बार नई स्ट्रेटजी से खेल रहे हैं. वे सेनापति के पीछे पड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी स्टार्क के पीछे पड़े थे रोहित. इस बार आदिल राशिद को इसी स्ट्रेटजी के तहत निशाने पर लिया है. रोहित की स्ट्रेटजी ने ने विरोधी टीम को उलझा दिया है. रोहित के इस खेल के कारण जो गेंदबाज विकेट लेने आया था, वह खुद बचने लगता है. यह बहुत अच्छी स्ट्रेटजी है.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article