14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

IND vs ENG Semi Final: रोहित ब्रिगेड की हो सकती है बल्ले-बल्ले, भारत के लिए खास है गयाना की पिच

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में हार-जीत किसी की भी हुई हो, लेकिन पिच को घटिया हर किसी ने कहा. संजय मांजरेकर ने तो यह तक कह दिया कि आईसीसी को इस घटिया पिच के लिए क्रिकेटप्रेमियों से माफी मांगनी चाहिए. पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और त्रिनिदाद में खेला गया था. अब दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि यहां की पिच बैटर्स को मदद करेगी या बॉलर्स को.

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. अगर आप दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की पिच से निराश हैं तो अब राहत की सांस ले सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जिस पिच पर मुकाबला होना है, उसे स्पोर्टिंग विकेट कहा जा सकता है.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला कप्तान चला इंग्लैंड, वनडे कप में दिखाएगा जलवा

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर स्पिनरों की खास मदद है. लेकिन इतनी भी नहीं कि बैटर्स रन ना बना पाएं. माना जा रहा है कि गयाना की पिच पर ठीक-ठाक रन बनेंगे और अपर हैंड उस टीम का रह सकता है जिसके पास बेहतर स्पिनर हैं. हर कोई जानता है कि इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्हें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का भी साथ मिलेगा. भारत के पास स्पिन को अच्छा खेलने वाले बैटर भी हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

इंग्लैंड की टीम में आदिल राशिद के रूप में बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं. इंग्लिश टीम में आदिल राशिद की मदद के लिए मोईन अली और लिविंगस्टन हैं. यानी इंग्लिश टीम भी तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है. हालांकि, भारतीय स्पिन अटैक के सामने इंग्लिश अटैक नहीं ठहरता है. दूसरी बात भारतीय टीम में स्पिन को खेलने वाले कई बेहतरीन बैटर हैं. इंग्लिश टीम इस मामले में भी भारत के सामने नहीं ठहरती. इसीलिए माना जा रहा है कि गयाना की पिच भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article