15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

हम बुमराह-अर्शदीप पर निर्भर रहे तो… नॉकआउट से पहले कपिल देव की टीम को नसीहत

Must read


हाइलाइट्स

भारत का मैच टी20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से है.भारतीय टीम 10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है.कपिल देव ने बुमराह को खुद से बेहतर गेंदबाज करार दिया.

नई दिल्ली. टीम इंडिया को आज इंग्‍लैंड का सामना सेमीफाइनल मैच में करना है. आज जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से खिताबी भिड़ंत करेगी. बीते 10 साल से भारत आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान नॉकआउट स्‍टेज तक पहुंचने के बाद बार-बार खिताब जीतने से चूकता आ रहा है. ऐसे में भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को टीम इंडिया को एक नसीहत दी है. उन्‍होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिभा नहीं बल्कि सामूहिक प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि क्या रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीत पाएगी या नहीं.

कपिल ने न्‍यूज एजेसी पीटीआई को दिए विशेष इंटरव्‍यू में कहा, ‘‘ हम केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या या कुलदीप यादव के बारे में ही क्यों बात करें? हर किसी को भूमिका निभानी है. उनका काम टूर्नामेंट जीतना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक मैच जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने रख सकता है लेकिन एक टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी को एकजुटता के साथ काम करना होगा. अगर हम बुमराह या अर्शदीप पर ही निर्भर रहेंगे, तो हमारे लिए जीत दर्ज करना मुश्किल होगा.’’

1983 का गेम प्‍लान…
कपिल देव ने कहा, ‘‘हमें टीम के बारे में बात करनी चाहिये. यह आपको किसी एक खिलाड़ी के बजाय बेहतर परिप्रेक्ष्य देता है. हो सकता कि कोई मुख्य खिलाड़ी हो लेकिन विश्व कप जीतने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा.’’ कपिल ने बताया कि 1983 विश्व कप विजेता टीम में वह प्रदर्शन करने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं थे. ‘‘रोजर बिन्नी, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, यशपाल शर्मा सभी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था. आप अगर एक खिलाड़ी पर निर्भर रहना शुरू कर देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अधिक बार टूर्नामेंट नहीं जीत पाएंगे.’’

टीम इंडिया को शुभकामनाएं..
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले कपिल द्रव ने भारत को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि टीम ट्रॉफी जीतेगी. भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी, जिस तरह से खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहेंगे. ऐसा नहीं होना चाहिये कि उनका दिन खराब हो और वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाये (जैसा कि पिछली बार 50 ओवर के विश्व कप में हुआ था).’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे अच्छा खेल रहे हैं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहे है. उन्हें सलाम. मैं उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ उनकी खुशी के लिए दुआ करता हूं.’’

20 साल पहले हम ऐसा नहीं सोचते थे…
इस 65 साल के पूर्व महान हरफनमौला को बुधवार को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारतीय टीम को हर वैश्विक टूर्नामेंट में खिताब का दावेदार समझा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुश होना चाहिए कि हम यह सोच पा रहे हैं कि हम जीत सकते हैं. 20 साल पहले, आप नहीं सोच रहे थे. यह महत्वपूर्ण है कि हर टूर्नामेंट में भारत प्रबल दावेदार के रूप में जा रहा है. यह एक बड़ी बात है.’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था. एक युवा खिलाड़ी के लिए इस खेल को अपनाने के लिए यह काफी बड़ा प्रोत्साहन है. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट शानदार तरीके से यहां तक पहुंच गया है.’’

बुमराह मुझसे बेहतर गेंदबाज…
कपिल ने टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट लेकर भारत के लिए स्टार प्रदर्शन करने वाले बुमराह की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं. ये युवा लड़के हमसे कहीं बेहतर हैं. हमारे पास अधिक अनुभव था. वे बेहतर हैं. वे बहुत अच्छे हैं. उत्कृष्ट हैं. वे अधिक फिट हैं. वे बहुत अधिक मेहनती हैं. वे शानदार हैं.’’

Tags: Icc T20 world cup, Jasprit Bumrah, Kapil dev, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article