22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

IND vs ENG: रोहित ने जड़ी फिफ्टी, सूर्या ने ठोके 47, लेकिन नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच, कौन रहा हकदार?

Must read


नई दिल्ली. भारत की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. भारत को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जाता है. जिनके दम पर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई. सब ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच कौन बना? चलिए जानते हैं.

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अक्षर पटेल को दिया गया. अक्षर ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इंग्लैंड के शुरुआती 3 बल्लेबाज जोस बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो को चलता किया. इन तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम कमजोर पड़ गई और लगातार विकेट गंवाती गई. अक्षर ने 3 विकेट लेने के अलावा 6 गेंदों में 10 रन भी बनाए थे.

भारत के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 73 रन जोड़े. 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलने के बाद 14वें ओवर में हिटमैन आदिल राशिद की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. जल्‍द ही सूर्यकुमार यादव भी 36 गेंदों पर 47 रन बनाने के बाद आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उनका यह स्कोर इंग्लैंड को हराने के लिए काफी था. कुलदीप यादव ने भी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 06:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article