22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

IND vs ENG: 'भारतीय टीम इस जीत की हकदार थी…' शर्मनाक हार के बाद बोले कप्तान बटलर

Must read


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 World cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 68 रनों से मात दी. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने साल 2022 के टी20 विश्व कप में मिले हार का बदला भी ले लिया. शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Joss Buttler) ने कहा कि टीम इंडिया यह जीत डिजर्व करती थी.

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा,” भारत ने निश्चित रूप से हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. हमने उन्हें 20-25 रन ज़्यादा बनाने दिए. यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी जिस पर उन्होंने अच्छा खेला. उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वे जीत के पूरी तरह हकदार थे. साल 2022 की तुलना में यहां बहुत अलग परिस्थितियां थी. भारत ने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला. बारिश के कारण, परिस्थितियों में इतना बदलाव होने की उम्मीद नहीं थी. उनका स्कोर औसत से बेहतर था. उनके बेहतरीन स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की.”

बता दें कि 171 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इन मुश्किल परिस्थितियों में इंग्‍लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर पाई. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट के चलते इंग्‍लैंड ने कोई चुनौती पेश नहीं. कप्तान जोस बटलर को अक्षर पटेल ने आउट किया. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान बटलर ने 4 चौके मारे.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 06:55 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article