Last Updated:
गौतम गंभीर ने पूरे टीम के इकठ्ठा होने के बाद खुले मैदान पर मिटिंग में विराट रोहित शर्मा और आर अश्विन का भी जिक्र किया, जिन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने कहा, “हम 3 सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों…और पढ़ें
टीम इंडिया की पहली टीम मीटिंग में कोच गंभीर को याद आए विराट कोहली
हाइलाइट्स
- गंभीर ने विराट, रोहित, अश्विन को याद किया.
- गंभीर ने साई सुदर्शन और अर्शदीप की तारीफ की.
- गंभीर ने शुभमन गिल को कप्तान बनने पर बधाई दी.
नई दिल्ली. एक नया अध्याय जोड़ने की बारी है, नए हीरो तलाशने का मौका है, इतिहास बाहें फैलाए इस युवा ब्रिगेड का इंतजार रहा है. क्रिकेट की रिले रेस में बेटन अब शुभमन गिल के हाथ में है जिनको टीम को शीर्ष पर पहुंचाना है जिसके लिए उनको अपने सारथी से आस है कि वो उनको और टीम को मंजिल तक पहुंचा देंगे. टीम के इस सारथी यानि कोच ने अपनी पहली मीटिंग में वो सब किया जो एक कोच को करना चाहिए .
विराट-रोहित को किया याद
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के साथ पहली मीटिंग में विराट रोहित शर्मा और आर अश्विन का भी जिक्र किया, जिन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है. गंभीर ने कहा कि, हम 3 सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रहे हैं. ये हमारे लिए एक अवसर भी है कि हम अपने देश के लिए कुछ ख़ास कर पाए.गंभीर ने आगे कहा, जब वो इस टीम को देखता हैं को हंगर, पैशन और कुछ ख़ास करने का कमिटमेंट नजर आती है. हमने त्याग किए हैं, हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना है. हमें यहां हर दिन नहीं, बल्कि हर सेशन, हर घंटे, हर बॉल पर लड़ना होगा, तब हम इस दौरे को एक यादगार बना पाएंगे. हमें देश के लिए खेलने को एन्जॉय करना होगा, क्योंकि इससे बड़ा और कुछ नहीं.