3.7 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

IND vs BAN: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगा पहला मैच, कैसे देख पाएंगे लाइव?

Must read


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया तो वहीं, दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा पाती है या नहीं. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला टी20 6 अक्टूबर को, दूसरा 9 अक्टूबर को और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ी थी. जहां भारत ने 50 रन से जीत दर्ज की थी.

PHOTOS: अर्जुन तेंदुलकर और ऋषभ पंत की बहन का ‘इस’ डेट से है खास कनेक्शन, जानिए क्यों?

कैसे देख पाएंगे लाइव?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे. वहीं, ओटीटी के माध्यम से मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. सोनी लिव के जरिए आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग लैपटॉप या मोबाईल फोन पर देख पाएंगे. अभी तक दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है.

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी20 में मैच हुए हैं. इन 14 मैचों में से भारत ने 13 जीते हैं जबकि बांग्लादेश 1 बार ही जीत सका है. बांग्लादेश की टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. टीम तीनों फार्मेट में ही टीम इंडिया से पीछे रही है. अब देखना होगा कि अक्टूबर में होने वाली सीरीज में कौन बाजी मारता है.

Tags: India vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article