नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह हैरान करने वाला था. क्योंकि पिछले 9 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत का कोई कप्तान अपने घर पर टेस्ट में टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुने.
रोहित शर्मा ने अपने फैसले से बेशक चौंका दिया है. पिछले 9 साल में यह पहली बार देखा गया. इससे पहले साल 2015 में जब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी. तब भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मैच ड्रॉ रहा था. उसके बाद से किसी कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग नहीं ली.
टीम इंडिया के वो दिग्गज क्रिकेटर, जिनका रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक आज भी टीम के साथ
रोहित शर्मा कानपुर की पिच पर बल्लेबाजी करना चाहते थे. उन्होंने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच थोड़ी नरम लग रही है. मुझे यहां भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें यहां भी चुनौती मिलने की उम्मीद है.” बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला पिछले टेस्ट मैच की दोनों ईनिंग में खामोश रहा था. दूसरे टेस्ट में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 11:55 IST