4.3 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में 60 साल बाद टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करेगी, रोहित ने प्लेइंग XI से चौंकाया

Must read


नई दिल्ली. भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को एक घंटे की देरी से शुरू होने जा रहा है. मैच कानपुर में खेला जा रहा है, जहां तेज बारिश का अनुमान है. इसी कारण टॉस में एक घंटे की देरी हुई. टॉस निर्धारित समय सुबह 9 बजे की बजाय 10 बजे हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. यह 1964 के बाद पहला मौका है, जब किसी टीम ने कानपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे मौसम का फायदा उठाना चाहते हैं. कानपुर में ना सिर्फ मैच के पहले दिन बादल छाए रहेंगे, बल्कि अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. रोहित ने कहा कि वे वही प्लेइंग इलेवन उतार रहे हैं, जो चेन्नई में खेली थी. इसका मतलब यह है कि कानपुर की काली पिच पर तीन स्पिनरों के खेलने के सारे कयास गलत साबित हो गए हैं. बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.

सुबह 8 बजे ही मैदान पहुंचे खिलाड़ी
भारत और बांग्लादेश की टीमें सुबह करीब 8 बजे मैदान पर पहुंचीं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान और पिच का जायजा लेते नजर आए. ऋषभ पंत ने पिच पर जाकर शैडो प्रैक्टिस भी की. रविचंद्रन अश्विन भी मैदान पर नजर आए. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के साथ मैदान पर दिखे. दोनों देर तक बात करते रहे. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए.

बारिश नहीं, मैदान गीला होने से हुई देरी
मैच शुरू होने का कारण बारिश नहीं, बल्कि मैदान का गीला होना रहा. सुबह से बारिश नहीं हुई थी. लेकिन डीप एक्स्ट्रा कवर के एरिया को ढककर रखा गया था. मैदान को सुपरसॉपर से सुखाया गया. ग्राउंड्समैन मैदान सुखाने में जुटे रहे. अंपायर्स ने सुबह 9 बजे टॉस टलने के बाद 9.30 पर दोबारा मैदान के निरीक्षण की बात कही. वे 9.30 पर मैदान पर आए और यह तय किया कि टॉस 10 बजे होगा. मैच 10.30  बजे शुरू होगा.

पहला मैच 280 रन से जीता भारत
भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था. मेजबान टीम की कोशिश कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज में वॉइटवॉश करने की होगी. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर भारत आई है. इससे उसके फैंस बड़ी उम्मीद बांधे बैठे हैं. हालांकि, उसे दूसरे टेस्ट मैच से पहले तब एक और झटका लगा जब शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि, शाकिब भारत-बांग्लादेश सीरीज में खेलते रहेंगे. वे बांग्लादेश की अगली सीरीज मे अपना आखिरी मैच खेलेंगे.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article