5.9 C
Munich
Monday, September 30, 2024

भारत-बांग्लादेश सीरीज से जुड़ा अपडेट, दूसरे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव

Must read


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानुपर में खेला जाना है. चेन्नई टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. अब नजर दूसरे मुकाबले पर होगी जिसे अपने नाम कर टीम इंडिया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. मेहमान टीम कानपुर में वापसी करना चाहेगी लेकिन जो बदलाव किए गए हैं उससे तो यह मुश्किल लग रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में काफी कुछ बदला हुआ होगा.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट को 280 रन के बड़े अंतर से जीता. अब दोनों टीमें कानुपर में आमने सामने होंगी. सीरीज का दूसरा मुकाबला अहम होने वाला है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी. भारत से हार के बाद टीम वापसी करना चाहेगी. चेन्नई और कानपुर टेस्ट में काफी कुछ अलग होने वाला है. पिच का मिजाज जुदा होगा तो वहीं प्लेइंग इलेवन भी पहले टेस्ट से अलग होने की उम्मीद है.

कानपुर में होंगे क्या बदलाव
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पहले मुकाबले से अलग कैसे होगा यह सवाल सबके मन में है. हम आपका बताते हैं क्या कुछ बदलने वाला है. सबसे पहली बात चेन्नई टेस्ट में पिच की मिट्टी लाल थी जबकि कानपुर में काली मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है. मिट्टी अलग होने की वजह से पिच का मिजाज भी अलग होगा. कानपुर में पिच फ्लैट होंगे और उछाल कम होगा. जैसे जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा विकेट धीमा होता जाएगा.

3 स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में दो प्रमुख स्पिनर को खिलाया था. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने स्पिन की कमान संभाली थी. दोनों ने ही अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 9 विकेट चटकाते हुए मुकाबला चौथे दिन ही खत्म कर दिया. कानपुर में स्पिनर को मदद मिलने की उम्मीद है जो कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन तीसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 16:17 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article