4.3 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

Ind vs Aus 1st Test: पहले दिन गिरे 17 विकेट, दूसरे दिन सिर्फ 3, क्यों हुआ ऐसा? कोच ने समझाया

Must read


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिच का अलग ही अंदाज देखने को मिला. पहले दिन के मुकाबले पिट पूरी अलग थी. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली.

पहले दिन जहां 17 बल्लेबाजों आउट हुए, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘आज पिच काफी सूखी दिख रही थी. यह काफी जल्दी सूख गई. हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और ‘स्विंग’ होगी. इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि ‘सीम मूवमेंट’ या ‘स्विंग’ उतनी नहीं थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी. अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी. कल मुश्किल दिन रहा था. मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले. ’’

दूसरे दिन के खेल में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को निराश किया जिससे मेहमान टीम ने मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया है और अब वह 218 रन की बढ़त ले चुकी है.

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 19:33 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article