2.1 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

IND vs AUS: स्टार्क के बाद एक और खिलाड़ी ने दिया ऑस्ट्रेलिया को सिरदर्द, कोच को बचाव में उतरना पड़ा

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर भले ही भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है, लेकिन उसकी मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हैं. मिचेल स्टार्क भी मेलबर्न में चोट से परेशान दिखे. मिचेल मार्श की फॉर्म भी टीम की सिरदर्द बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना कि मिचेल मार्श भारत के खिलाफ बल्लेबाजी में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि मिचेल स्टार्क सिडनी में पांचवां टेस्ट खेल सकेंगे.

मिचेल मार्श भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में सिर्फ 73 रन बना सके हैं. इसके बावजूद कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मार्श का बचाव किया. उन्होंने कहा,‘उसकी मानसिक तैयारी अच्छी है. इसमें कोई शक नहीं कि प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए. वह पिछले चार टेस्ट में ऐसा कर नहीं सका लेकिन हम चिंतित नहीं हैं. लोग इसे ज्यादा तूल दे रहे हैं. हमें गेंदबाजी में उसकी जरूरत नहीं पड़ी.’

मिचेल स्टार्क की फिटनेस भी ऑस्ट्रेलिया की चिंता का सबब बनी हुई है. वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन से पसली में सूजन से परेशान रहे. हालांकि, उन्होंने इसके बावजूद विराट कोहली का विकेट लिया. मैकडोनाल्ड ने कहा,‘शुरुआती स्पेल में उसे परेशानी हुई लेकिन इसके बाद उसने खुलकर गेंदबाजी की. तकलीफ भी उसे नहीं रोक सकी. देखते हैं कि वह कैसे रिकवर करता है. मुझे यकीन है कि स्टार्क खेल सकेगा. वैसे रिचर्डसन और सीन एबोट भी यहां हैं. हम सिडनी क्रिकेट ग्रांउड की पिच देखकर टीम संयोजन तय करेंगे.’

आस्ट्रेलिया अगर सिडनी टेस्ट जीतता या ड्रॉ करता है तो 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करेगा. फिलहाल वह 4 मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे और चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की. तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. अगर भारत पांचवां टेस्ट जीतता है तो ट्रॉफी उसके पास रहेगी.

Tags: Australian Cricket Team, India vs Australia, Mitchell Marsh, Mitchell Starc



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article