नई दिल्ली. 185 रन पर ऑलआउट होकर भी पहली पारी में लीड लेना किसी भी टीम के लिए ऐसा बूस्ट हो सकता है, जो उसे जीत दिलाता है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में यही किया. जब भारत ने 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेटा तो जीत की महक आने लगी. इसके लिए दूसरी पारी में बेहतर बैटिंग की जरूरत है. भारत ने आधा सफर तय कर लिया है, लेकिन अभी काम बाकी है. भारत ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. पूरी संभावना है कि रविवार को सिडनी टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा.
सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय प्रदर्शन पर बात की. स्टार स्पोर्ट्स मैच के पोस्ट मैच शो में सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत रन बनाने की जल्दबाजी में था, जिसकी जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब आप मुश्किल में हों तो अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए. ऋषभ पंत ने यही किया, लेकिन बाकी बैटर्स के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच खेल लिया या ‘किंग’ को फिर मिलेगा मौका? कैसी रही अंतिम पारी!
पहली बार कब खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, कैसे तय किया नाम, किसने जीते ज्यादा मैच, जानें सबकुछ
सुनील गावस्कर ने कहा कि शुभमन गिल ने अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखाया. वे अच्छे बैटर हैं, लेकिन आगे निकलकर शॉट खेलना उनकी ताकत नहीं है. टी20 में तो ऐसा चल सकता है, लेकिन टेस्ट मैच में बिलकुल भी नहीं. उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.
सुनील गावस्कर ने नीतीश के शॉट को भी खराब बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश क्रीज पर जम चुके थे. अच्छा धैर्य दिखा रहे थे. लेकिन उन्होंने तब हवा में शॉट खेलकर विकेट गंवा दिया जब खेल में 15-20 मिनट ही बाकी थे. आखिर ऐसे शॉट की क्या जरूरत थी. रन बनाने की जल्दबाजी क्या थी. आखिर वे 10-15 मिनट में कितने रन बना लेते हैं.
विराट कोहली के लगातार आठवीं बार एक ही तरीके से आउट होने के सवाल पर गावस्कर ने कहा कि अब तो यह नॉर्मल हो गया है. इसे बदलने की जरूरत है. गावस्कर ने कहा कि कोहली बैटिंग के समय अपने दाएं पैर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. वे बायां पैर जल्दी आगे निकालते हैं, इससे उन्हें गेंद छोड़ने का वक्त कम मिलता है. कोहली को इस पर काम करना होगा.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sydney Test, Team india
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:57 IST