नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शानदार पारियों और पहले विकेट के लिये 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करते हुए कुल 218 रन की बढत बना ली. इससे पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढत मिली थी.
जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए आराम से खेला तो राहुल ने अपने तकनीक का फिर प्रदर्शन किया. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं.
Yashasvi Jaiswal Net Worth: पर्थ में चला यशस्वी जायसवाल का जादू, कितनी हैं नेटवर्थ, कहां-कहां से होती है कमाई?
दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है . आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके. जायसवाल ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है. यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं.
आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया. आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क ( 113 गेंद में 26 रन ) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन ) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की. इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढ़त ले सकी.
Tags: India vs Australia, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 16:23 IST