15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

IND-AFG मैच से पहले SKY ने बताया गेम प्‍लान, बोले- मैं 2 साल से नंबर-1 हूं…

Must read


हाइलाइट्स

भारत के अब सभी मैच वेस्‍टइंडीज में होने हैं. 20 जून को टीम अफगानिस्‍तान से खेलेगी. फिर बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच होना है.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप में अब भारत के सामने अफगानिस्‍तान की चुनौती है. बारबाडोस की पिच पर दोनों पड़ोसी मुल्‍क एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव कहना है कि बारबाडोस के मैदान से उनकी टीम पहले से परिचित है. लिहाजा अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के खिलाफ स्पिन की चुनौती का सामना करने में उन्‍हें ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होगी.

सूर्यकुमार यादव ने यूएसए के खिलाफ मैच के दौरान 49 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी. टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उनका स्‍ट्राइकरेट 168.06 का था. ऐसे में यह पारी उनके बल्‍लेबाजी के अंदाज से जरा भी मेल नहीं खाती. इस धीमी पिच पर सूर्या ने मैच जिताऊ पारी खेली और भारत की 7 विकेट से जीत पक्‍की की. सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं पिछले दो सालों से दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज रहा हूं. लिहाजा ऐसे में मुझे पता होना चाहिए कि अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से कैसे बल्लेबाज़ी करनी है और टीम की जरूरत के हिसाब से आप अपने खेल को कैसे बदल सकते हैं.”

यह भी पढ़ें:- ‘जिस चीज को छूता है…’ पाक क्रिकेटर का गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान, बोले- वो अब भी अच्‍छा दोस्‍त

सूर्या ने कहा, “अगर आप इस तरह से खेल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि यह अच्छी बल्लेबाज़ी को दर्शाता है. अगर विकेट मुश्किल है, तो मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. मुझे पावर प्ले के बाद पता था कि हवा और धीमी आउटफील्ड के साथ उस मैदान पर बाउंड्री लगाना मुश्किल होने वाला था. इसलिए पावरप्ले के बाद हमारे दिमाग में एक योजना थी कि हम बस गैप को हिट करने और तेज रन बनाने की कोशिश करेंगे.” सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हां, इस पर बल्लेबाज़ी करना थोड़ा मुश्किल थी लेकिन उस दिन स्थिति अलग थी. हमें अंत तक बल्लेबाज़ी करनी थी, विकेट हाथ में रखते हुए.”

स्पिन मेरा मजबूत पक्ष…
सूर्यकुमार अफगानिस्तान और बांग्लादेश की स्पिन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने कहा, “यह हमेशा से मेरा मजबूत पक्ष रहा है. अगर विकेट धीमा है और स्पिनर गेंदबाजी कर रहा है या अगर विकेट अच्छा है, तो यह हमेशा से मेरा खेल रहा है. हमारे पास स्पष्ट रूप से अफगानिस्तान के खिलाफ योजनाएं हैं. हम पूरी तरह से केंद्रित हैं और अपने मजबूत पक्षों को अच्छी तरह से जानते हैं. हम विपक्ष के बारे में सोचते हैं लेकिन साथ ही दिन के अंत में आपको पता होना चाहिए कि आपके मजबूत पक्ष क्या हैं और उनका समर्थन करें.”

Tags: Icc T20 world cup, India vs Afghanistan, Suryakumar Yadav, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article