14.5 C
Munich
Monday, July 1, 2024

रोहित ने WC में जिसे अब तक नहीं दिया चांस, फ्लेमिंग ने उसे बताया सुपर स्‍टार

Must read


हाइलाइट्स

भारत को 20 जून को अफगानिस्‍तान का सामना करना है.इसके बाद 22 जून को बांग्‍लादेश से मुकाबला खेला जाएगा.रोहित एंड कंपनी का आखिरी सुपर-8 मैच 24 जून को ऑस्‍ट्रेलिया से है.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि टी20 विश्व कप के सुपर 8 के चरण में वेस्टइंडीज की पिचों से टर्न मिलने की संभावना है. ऐसे में विकेट लेने की अपनी काबिलियत के चलते बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं. लीग स्‍टेज पर भारत टूर्नामेंट में तीन तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह और दो स्पिनर- रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतरा है.

फ्लेमिंग ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘‘अगर विकेटों से टर्न मिलता है जैसा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उम्मीद की जा रही है, तो फिर कुलदीप इसमें विकेट लेने की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकते हैं. उनके पास अभी दोनों तरह के संयोजन आजमाने का मौका है जो कि अच्छा है लेकिन खेल में आप लकीर का फकीर बनकर नहीं रह सकते जिससे कि आप परिस्थितियों का फायदा उठाने से चूक जाओ.’’

यह भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, पर रन आउट से टूट गया T20 वर्ल्ड कप में पहले शतक का सपना, 104 रन से जीती टीम

भारत को सुपर 8 में अपना पहला मैच गुरुवार को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत अभी तक बाएं हाथ के दो स्पिनर के साथ उतरा है. इनमें अक्षर को सफलता मिली लेकिन जडेजा तीन मैच में केवल तीन ओवर ही कर पाए. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लंबे समय से कोच रहे फ्लेमिंग को एक ही विधा के दो खिलाड़ियों को टीम में रखने में कोई आपत्ति नहीं है.

जडेजा परिस्थितियां अनुकूल होने पर खतरनाक
फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘मिशेल सेंटनर और जडेजा चेन्नई के लिए इसी तरह की भूमिका निभाते हैं और कुछ अवसरों पर हमारे लिए एक ही तरह के गेंदबाजों से आठ ओवर करवाना मुश्किल काम हो जाता है. वे एक ही तरह के कौशल वाले गेंदबाज हैं लेकिन उनमें भिन्नता भी है और अगर परिस्थितियों अनुकूल हों तो दोनों खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए भारत उनके ऑलराउंड कौशल और गेंदबाजी कौशल के कारण उन्हें मौका दे रहा है. जडेजा परिस्थितियां अनुकूल होने पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं जैसा कि हम वर्षों से देख रहे हैं. जहां तक अक्षर का सवाल है तो वह न्यूयॉर्क जैसी कुछ अलग तरह की परिस्थितियों में आक्रमण को मजबूत बनाते हैं.’’

Tags: Icc T20 world cup, Kuldeep Yadav, Ravindra jadeja, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article