7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

भारतीय टीम का ऐलान आज, 10 दिन पहले डेब्यू करने वाले 2 बैटर हो सकते हैं बाहर, ऋतुराज पर भी खतरा

Must read


नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार को होने जा रहा है. भारतीय टीम पिछले हफ्ते ही जिम्बाब्वे से टी20 सीरीज जीतकर लौटी है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था. इस जीत के बावजूद जिम्बाब्वे दौरे पर गए कई खिलाड़ियों को श्रीलंका जाने वाली टीम से बाहर होना पड़ सकता है. इनमें कम से कम 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिलने की संभावना कम ही है.

भारतीय टीम को अगले हफ्ते श्रीलंका दौरे पर जाना है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. दोनों ही फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमें चुनी जाएंगी. पूरी संभावना है कि दोनों टीमों के कप्तान भी अलग-अलग हों. टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या को मिलनी तय है. वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल बनाए जा सकते हैं.

जिम्बाब्वे में 5 युवाओं ने किया था डेब्यू
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की युवा टीम भेजी थी. इसके चलते 5 युवाओं को अपना करियर शुरू करने का मौका मिला. इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं. माना जा रहा है कि रियान पराग और साई सुदर्शन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी.

मौके का फायदा नहीं उठा पाए रियान और साई
रियान पराग ने जिम्बाब्वे दौरे पर 6 जुलाई को पहले टी20 मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, वे अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. रियान पराग सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे. सीरीज के दूसरे मैच में साई सुदर्शन को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था. रियान पराग और साई सुदर्शन दोनों को ही सीरीज के तीसरे मैच में मौका नहीं मिला था. इन दोनों की जगह टीम में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने एंट्री की थी.

सूर्या की वापसी और ऋतुराज की जगह… 
ऋतुराज गायकवाड़ को भी श्रीलंका दौरे पर टीम में जगह मिलने की संभावना कम है. ऋतुराज ने जिम्बाब्वे दौरे पर तीसरे और चौथे नंबर पर खेलते हुए अच्छी बैटिंग की थी. श्रीलंका दौरे पर तीसरे नंबर के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर देख रहा है. अभिषेक शर्मा को तीसरे ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है और प्लेइंग इलेवन में उन्हें तीसरे नंबर पर भी रखा जा सकता है, ताकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव और मिले. श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी. सूर्या भी तीसरे या चौथे नंबर पर ही खेलते हैं. इस सबके चलते ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिलने की संभावना कम नजर आ रही है.

Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Ruturaj gaikwad, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article