22.7 C
Munich
Monday, July 14, 2025

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ऑफ डेथ में, बाहर कर सकती है एक भी हार, 4 में से 3 टीमें खिताब की दावेदार

Must read


Last Updated:

Champions Trophys Group of death: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप ए में है. इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है. इसी ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भी हैं, जिनके बीच ट्राई सीरीज का फाइनल ख…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप ए में है.

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप ए में है.
  • इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है.
  • इस ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाई. उसने वनडे सीरीज 3-0 से जीती. इससे टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत का दावा और मजबूत हो गया है. लेकिन टीम इंडिया को ध्यान रखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ऑफ डेथ में है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं.

19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश से मुकाबले से करेगी. इसके बाद भारत का 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से सामना होगा. भारत को बिना किसी अगर-मगर के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे. एक भी हार उसे दूसरी टीमों के समीकरण पर निर्भर रहने को मजबूर कर देगी.

कमिंस-स्टार्क-हेजलवुड के बिना उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिस अंदाज में श्रीलंका में हार मिली है, उससे उसकी कमजोरी सामने आ गई है. श्रीलंका ने उसे वनडे सीरीज में 2-0 से हराया. ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस के बिना उतर रही है. ऐसे में उसका जीत का दावा बेहद कमजोर हो गया है.

भारत से हार से इंग्लैंड के हौसले पस्त 
इंग्लैंड की टीम को भारत में क्लीन स्वीप करना पड़ा और इससे उसकी कमजोरी भी दुनिया के सामने आ गई है. अब इस ग्रुप में बचते हैं अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका. अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तानी पिचों पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है, लेकिन उससे खिताबी जीत की उम्मीद कुछ ज्यादा हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन निरंतरता की कमी उसे हमेशा परेशान करती है.

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
दूसरी ओर, ग्रुप ए की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से जता दिया है कि उसकी तैयारी कैसी है. पाकिस्तान की टीम अपने घर में हमेशा अच्छा खेलती है. उसने अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 रन से बड़ा लक्ष्य हासिल किया. न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ये तीनों ही टीमें फाइनल में जाने की दावेदार हैं.

बांग्लादेश कर चुका है वर्ल्ड कप से बाहर 
ग्रुप ए की चौथी टीम बांग्लादेश को भी नहीं भूलना चाहिए. यह टीम अपना दिन होने पर किसी भी विरोधी को हराने का माद्दा रखती है. कम से कम भारतीय फैंस तो इस बात को बखूबी जानते हैं. साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने ही भारत को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसीलिए भारत के ग्रुप ए को ग्रुप ऑफ डेथ का जा रहा है.

homecricket

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ऑफ डेथ में, बाहर कर सकती है एक भी हार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article