नई दिल्ली. कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़े. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ यही हुआ है. टीम इंडिया पहले तो बिना कप्तान ऑस्ट्रेलिया पहुंची. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर शुभमन गिल चोटिल हो गए. इससे भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक सवाल तो यह भी है कि भारतीय टीम क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले ही टेस्ट में किसी खिलाड़ी को डेब्यू करा सकती है. आइए ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली सीरीज में इस बार 5 टेस्ट मैच होने हैं. शुरुआत पर्थ से हो रही है. दोनों टीमें 22 नवंबर से यहां दो-दो हाथ करेंगी. इस मैच से पहले भारत के सामने 4 बड़े सवाल हैं. इनमें ओपनर से लेकर तीसरे नंबर के बैटर पर सवाल हैं. ऑलराउंडर कौन होगा, यह सवाल भी बार-बार पूछा जा रहा है. एक और सवाल यह है कि टीम का चौथा पेसर कौन होगा.
रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा. यशस्वी जायसवाल का साथी ओपनर कौन होगा?
यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए दो खिलाड़ी रेस में हैं. केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन. नेट्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिाय अनुभवी केएल राहुल को अभिमन्यु पर वरीयता दे सकती है. अभिमन्यु इंडिया ए के साथ तकरीबन 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी कोई खास पारी नहीं खेली कि उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जाए.
शुभमन गिल चोटिल हैं. अगर वे नहीं खेले तो तीसरे नंबर कौन बैटिंग करेगा?
पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के खेलने की संभावना बहुत कम ह. ऐसे में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए टीम इंडिया के पास कुछ विकल्प हैं. पहला- देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जाए, जो पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां की परिस्थिति से काफी हद तक वाकिफ हो चुके हैं. गिल के चोटिल होने के बाद उन्हें शायद इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में रोका भी गया है. दूसरा विकल्प विराट कोहली को प्रमोट करने का है. हालांकि, यह विकल्प आत्मघाती भी हो सकता है. अपने सबसे बेहतरीन बैटर को जो आउट ऑफ फॉर्म भी है, उसके बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ सही नहीं होगा. तीसरा विकल्प कुछ नया करने का है. जैसे ध्रुव जुरेल को मौका देना या सरफराज को प्रमोट करना या फिर अभिमन्यु को ही डेब्यू करा देना. क्लीन स्वीप के बाद पहली सीरीज खेल रही भारतीय टीम पहले ही मैच में कुछ नया करने से बचना चाहेगी.
भारतीय टीम कितने ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगी? क्या नीतीश को मौका मिलेगा?
कोई भी टीम चाहती है कि उसके टीम में एक से ज्यादा ऑलराउंडर हों. अगर मैदान भारत का होता तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों का खेलना तय था. ऑस्ट्रेलिया में इनमें से किसी एक को ही मौका मिलेगा. अगर भारतीय टीम गेंदबाजी की चिंता करती है तो अश्विन खेलेंगे. अगर भारत को अपनी बैटिंग पर कम भरोसा है तो वह जडेजा को मौका देगा. हां, नीतीश रेड्डी को दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया जा सकता है. इससे भारत को पेस बॉलिंग का चौथा विकल्प भी मिल जाएगा.
क्या हर्षित राणा डेब्यू करेंगे?
भारत के सामने तीसरे और चौथे पेसर को लेकर भी सवाल हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन तीसरे और चौथे पेसर के लिए आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ हर्षित राणा का विकल्प मौजूद है. हर्षित राणा ने भले ही अभी डेब्यू टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उनकी गेंदबाजी की रिदम उन्हें यह मौका दिला सकती है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 22 नवंबर को सुबह 7.50 बजे से खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देख सकते हैं. लाइव अपडेट के लिए न्यूज18हिंदी को फॉलो कर सकते हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन (संभावित): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा/आकाशदीप/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 09:18 IST