31.2 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

IND-W vs AUS-W: भारत ने धांसू ओपनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में नहीं दी जगह, खराब फॉर्म की सजा मिली

Must read


नई दिल्ली. बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए ओपनर शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया है. श्रेयांका पाटिल को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है. बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया. शेफाली और श्रेयांका को भले ही ड्रॉप कर दिया गया हो, लेकिन टीम की लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान बनी रहेंगी.

भारतीय महिला वनडे टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. हरलीन देओल, प्रिया पूनिया और विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को टीम में वापस बुलाया गया है. ऋचा घोष ने 12वीं की परीक्षा देने के लिए न्यूजीलैंड सीरीज से नाम वापस ले लिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 5 से 11 दिसंबर के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले ब्रिस्बेन और पर्थ में होंगे.

369 के जवाब में 186 पर 6 विकेट गंवा चुकी थी टीम, फिर उतरे डेब्यूटेंट सुंदर और शार्दुल, दिलाई ऐतिहासिक जीत

3 मैच में सिर्फ 56 रन बना सकीं शेफाली
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में हराया था. इस सीरीज में उम्मीद पर खरा नहीं उतरने वाली 5 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है. इन 5 खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा और श्रेयांका पाटिल भी शामिल हैं. शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच में 56 रन बनाए थे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 97 रन बनाए थे.

यास्तिका को कर सकती हैं ओपनिंग 
शेफाली वर्मा को ड्रॉप किए जाने से यास्तिका भाटिया को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग का मौका मिलेगा. यह यास्तिका के लिए टीम में जगह पक्का करने का अच्छा मौका हो सकता है. तीसरे नंबर पर ऋचा घोष और प्रिया पूनिया में किसी एक को मौका मिलेगा. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की 4 सदस्य पहले से ऑस्ट्रेलिया में हैं. स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा वुमंस बिग बैश लीग में खेल रही हैं.

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि , प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर.

Tags: India vs Australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article