नई दिल्ली. इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) की ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की ओर से इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विनिंग शॉट लगाया. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाया और टीम को शानदार जीत दिलाई. इरफान ने मैच के बाद युवराज सिंह की जमकर तारीफ की. इरफान ने कहा है कि युवराज सिंह ने कम समय में बहुत कुछ मैनेज किया है.
इरफ़ान पठान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “युवराज सिंह के नेतृत्व में खेलकर बहुत खुश हूं. वह इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहते थे. वह एक लीडर के तौर पर इस ट्रॉफी के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने कम समय में टीम को एकजुट किया और हर किसी को उनकी भूमिका दी. हमने उन्हें बहुत सी सलाह देकर बहुत परेशान किया लेकिन उन्होंने सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया. उस फ़ोन कॉल के लिए आपको ढेर सारा प्यार.”
कैंसर से जूझ रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कपिल देव ने BCCI से की फाइनेंशियल हेल्प की डिमांड, कहा- मैं परेशानी में हूं…
So happy to play under the leadership of @YUVSTRONG12 . He wanted to win this badly. He deserves this trophy as a leader as he assembled the team in short time & gave each and everyone their role precisely. We troubled him a lot by giving him too many advices but he managed… pic.twitter.com/XsRjWy5K8W
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 14, 2024