18.5 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

1932 से भारत खेल रहा टेस्ट, बांग्लादेश को हरा पहली बार मिली ऐसी खुशखबरी

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को चेन्नई में एकतरफा मुकाबले में धूल चटाया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत से आगाज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाया. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली जीत ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. साल 1932 से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में खेल रही है लेकिन ऐसी कामयाबी पहली बार हासिल हुई. भारत ने टेस्ट में जीत और हार के अंतर को पलट दिया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन की बड़ी जीत ने भारत के फाइनल की दावेदारी और भी मजबूत कर दी है. टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 515 रन के जीत का लक्ष्य रखा था. मैच के चौथे दिन पहले सेशन में बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड कायम किया.

भारत ने टेस्ट में रचा इतिहास
साल 1932 में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच खेला था. टीम इंडिया ने तब से अब तक कुल 580 मुकाबले खेले हैं जिसमें 179 जीत और 178 हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 222 मैच भारत ने विरोधी टीम के साथ ड्रॉ किया है. भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपने जीत की संख्या हारे हुए मुकाबले से बेहतर कर ली. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत के जीत की संख्या हारे हुए मुकाबले से ज्यादा है.

टेस्ट क्रिकेट में हारे हुए मैच से ज्यादा जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर है. इस टीम ने कुल 866 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 232 में टीम को हार मिली है जबकि उसके जीत की संख्या 414 है. इंग्लैंड की बात करें तो 1077 टेस्ट मैच खेलने वाली टीम ने 325 मुकाबले हारे हैं और 397 में टीम को जीत मिली है.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 16:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article