- December 18, 2024, 16:08 IST
- cricket NEWS18HINDI
ब्रिसबेन. तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन स्टार ऑफ स्पिनर ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. बीच सीरीज में अचानक सन्यास का फैसला हर किसी को हैरान कर गया और साथ ही इस बात के संकेत मिले की टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेला जाना है जिसमें सिडनी में अश्विन का खेलना पक्का माना जा रहा था पर अचानक अश्विन ने बीच सीरीज में रिटायर होने का ऐलान कर सबको हैरत में डाल दिया.