नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि सुरक्षा के मद्देनजर उसकी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहती है लेकिन पीसीबी को ये मंजूर नहीं है. पीसीबी अब आईसीसी की शरण में जाकर गुहार लगा रहा है. इस बीच महिला अंडर-19 एशिया कप के शुरुआती सीजन के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद ने बुधवार को इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की.
छह टीमों का टूर्नामेंट मलेशिया में होगा, जिसमें तीन-तीन टीमों के दो समूह होंगे. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल हैं. प्रतियोगिता के सभी मैच कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में होंगे.
IND vs SA T20 LIVE Score: भारत ने दिया 220 का टारगेट, साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू, दक्षिण अफ्रीका 1.3 ओवर के बाद 14/0
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता
15 दिसंबर को भारत पाक होंगे आमने सामने
टूर्नामेंट 15 दिसंबर को मेजबान मलेशिया और श्रीलंका के मैच से शुरू होगा. इसी दिन दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. अगले दिन, श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से होगा, उसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल से होगा. ग्रुप चरण के आखिरी दौर का मैच 17 दिसंबर को होगा. इस दिन बांग्लादेश का मुकाबला मलेशिया से होगा, उसके बाद भारत का सामना नेपाल से होगा.
22 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 19 और 20 दिसंबर को होने वाले ‘सुपर फोर राउंड’ में जगह बनाएंगी, जबकि पांचवें/छठे स्थान का प्ले-ऑफ 18 दिसंबर को होगा. ‘सुपर फोर’ की शीर्ष दो टीमें 22 दिसंबर को फाइनल में पहुंचेंगी.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 23:18 IST