0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

विश्व कप में हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, कोच बोले- अगले साल वर्ल्ड कप…

Must read


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि टीम टी20 विश्व कप की ‘निराशा’ को पीछे छोड़ कर गुरुवार 24 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मजबूती से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम को यूएई में खेले गये इस विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही जबकि न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना था.

मजूमदार ने सीरीज के पहले वनडे से पहले कहा, ‘‘ विश्व कप में मिले परिणाम से टीम और खिलाड़ी काफी आहत थे. हमने हालांकि, एक समूह के रूप में पिछले 10 महीनों में जो सकारात्मक काम किए हैं, उन पर ध्यान देने की जरूरत है. हमने कुछ महीने पहले ही बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी. इसलिए, हम वास्तव में (न्यूजीलैंड के खिलाफ) सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण सीरीज है.”

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक मजबूत टीम है और हम अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इसके साथ ही टीम को जहां सुधार करना है हम उस पर काम कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि यह एक बहुत अच्छी संघर्ष वाली सीरीज होगी. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि भारतीय टीम का इन परिस्थितियों में सामना करना बड़ी चुनौती होगी.”

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के खिलाफ उनकी परिस्थितियों में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होगी। इसलिए, हम उस चुनौती को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं. हम टी20 विश्व कप में मिली लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. हमारे लिए इस सीरीज में विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन अंक हासिल करना दाव पर हैं. इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता अगले साल के विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करना है. मुझे लगता है कि हम यहां आने और कुछ सफलता हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं.’’

Tags: India vs new zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article