12.3 C
Munich
Monday, October 21, 2024

IND W vs NEP W: जीत के बाद स्मृति मंधाना ने बताया, बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं उतरी, क्या था प्लान

Must read


नई दिल्ली. वुमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का 10वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा ने मैच में शानदार 81 रन की पारी खेली थी. भारत ने अब एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में थी. जीत के बाद उन्होंने बताया कि वह बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं आई.

जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,” एक ओपनिंग बैटर के रूप में आपको ऐसे बहुत कम मैच मिलते हैं, जिनमें आपको बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ती. हमारे बचे हुए सभी बल्लेबाजों का खेलना जरूरी था. पिछले मैचों में हमारे मिडिल ऑर्डर ने बल्लेबाजी नहीं की थी. क्योंकि वहां परिस्थितियां अलग थीं. लेकिन इस बार अच्छा हुआ कि उन्हें मैदान पर समय बिताने का मौका मिला. डब्ल्यूपीएल के बाद अभी बहुत कुछ करना बाकी है और हमें लगातार सुधार करना होगा.

ऋतु से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे रवि शास्त्री, रखी ऐसी शर्त, फिर हो गया ब्रेकअप

मंधाना ने आगे कहा, ” हम विश्व कप में बिना तैयारी के नहीं जा सकते. कभी-कभी हम जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, हम गेम का आनंद लेना भूल जाते हैं. उन्होंने (नेपाल) अच्छा क्रिकेट खेला. हमें उम्मीद है कि नेपाल की टीम अपने गेम में सुधार करेंगे. आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, हमारे पास अभ्यास करने के लिए दो दिन हैं. उसके बाद हम मैदान पर उतरेंगे और खुद को तैयार रखेंगे.”

मैच की बात करें तो भारत ने तीन विकेट पर 178 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 96 रन पर रोक दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को दो-दो सफलता मिली। रेणुका सिंह को एक विकेट मिला. भारत ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि नेपाल का सफर तीन मैचों में एक जीत से दो अंक के साथ खत्म हो गया. इस ग्रुप से पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच गया.

Tags: Asia cup, Smriti mandhana, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article