13.1 C
Munich
Friday, August 23, 2024

भारतीय बल्लेबाज का खुलासा, मेरे शून्य पर आउट होने से युवराज सिंह बहुत खुश थे

Must read


हरारे. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलने उतरी है. पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शतक जमाया. इस पारी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन की बड़ी जीत दर्ज की. जीत के बाद अभिषेक ने खुलासा करते हुए बताया कि जब पहले मैच में डेब्यू करते हुए वो शून्य पर आउट हुए तो उनके मेंटर (मार्गदर्शक) युवराज सिंह काफी खुश थे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर अभिषेक ने भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन वह बिना खाता खोले ही वापस लौटे. जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी टीम 102 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने यह मैच 13 रन से जीत बढ़त हासिल की थी. अभिषेक ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टी20 में महज 47 गेंद पर 100 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रहा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अभिषेक ने कहा, ‘‘मैंने कल (शनिवार) को उनसे (युवराज) बात की और मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा.’’

अभिषेक ने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर उनका कौशल सुधारने बल्कि मैदान के बाहर भी उनका समर्थन करने के लिए युवराज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी काफी अहम भूमिका रही है. उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की. उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा कौशल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की.’’

रविवार को खेले गए मैच के बाद अभिषेक ने युवराज से बात की और वह इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश थे. युवराज ने कहा, ‘‘शाबास, मुझे तुम पर गर्व है. तुम इसके हकदार थे. यह तो अभी शुरुआत है. आगे अभी इस तरह की कई पारियां खेलोगे.’’

Tags: Abhishek Sharma, India vs Zimbabwe, Yuvraj singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article