8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

खलील की वापसी, सीरीज में पहली बार खेलने उतरे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

Must read


हाइलाइट्स

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है ओपनर अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में शानदार शतक जड़ा था

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें तीसरे टी20 मैच में आमने सामने हैं. यह मैच हरारे में खेला जा रहा है. तीसरे टी20 में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ उतरी है. यशस्वी जायवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन इस सीरीज में खेल रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आराम दिया गया है. ध्रुव जुरेल और रियान पराग को प्लेइंंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है.  5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में है. टीम इंडिया ने दूसरा मैच 100 रन से जीता था. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहली सीरीज खेल रही है. इस सीरजी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. सीरीज के दूसरे टी20 में खलील की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला था. यशस्वी, संजू और शिवम पहली बार इस सीरीज में खेल रहे हैं. टी20 विश्व कप जीतने के बाद ये तीनों खिलाड़ी देर से जिम्बाब्वे में टीम से जुड़े हैं. टी20 विश्व कप से लौटने के बाद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे जिम्बाब्वे में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. दूसरे टी20 में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को रैंकिंग में फायदा मिला है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं.

पहले मैच में जीरो, दूसरे टी20 में 46 गेंदों पर जड़ डाला शतक, IPL के स्टार बल्लेबाज ने काटा गदर

इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी. भारतीय टीम के हौसले बुलंद है और टीम इंडिया तीसरे टी20 में बेहतर प्रदर्शन को आश्वत है.

तीसरे टी20 के लिए भाारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद.

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा.

Tags: India vs Zimbabwe



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article