15.8 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

भारत के प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 बदलाव, युवा खिलाड़ी हो सकती है छुट्टी

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. पहला मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था जबकि भारत ने दूसरा मैच 100 रन के बड़े अंतर से जीतकर 1-1 की बराबरी हासिल की थी. अब तीसरे मैच में टीम इंडिया बढ़ हासिल करने के इरादे से उतरेगी. शुभमन गिल को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन और शिवम दुबे जिम्बाब्वे में टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत का यह पहला विदेशी दौरा है. टीम इंडिया नए खिलाड़ी और कप्तान के साथ जिम्बाब्वे पहुंची है. पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को चौंकाते हुए 116 रन का लक्ष्य देने के बाद महज 102 रन पर ढेर कर दिया. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और 234 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे को 134 रन पर ऑलआउट कर दिया. अब तीसरे मैच पर दोनों टीम की नजर है.

भारत के प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम तीसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन और शिवम दुबे टीम के साथ जुड़ चुके हैं. युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की जगह पर संजू को उतारा जा सकता है. वहीं रियान पराग के स्थान पर कप्तान गिल और कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण शिवम दुबे को मौका दे सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

Tags: India vs Zimbabwe, Riyan parag, Sanju Samson, Shivam Dube



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article