8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

मायर्स की तूफानी पारी बेकार, भारत ने जीता तीसरा टी20, सीरीज में बनाई बढ़त

Must read


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी कर चुकी है. पहला मैच हारने के बाद टीम ने दूसरे मुकाबले में 100 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. गिल की फिफ्टी के बाद रुतुराज की तेज 49 रन की पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई. भारत ने 23 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई.

भारत के प्लेइंग XI में 4 बदलाव 

भारत के प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए गए. टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर संजू सैमसन, ऑलराउंडर शिवम दुबे और ओपनर यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हुई. वहीं पिछले मैच में बाहर बैठे खलील अहमद को इस मैच में मौका दिया गया. रियान पराग, साई सुदर्शन,  ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और मुकेश कुमार प्लेइंग से बाहर किए गए.

भाारत की प्लेइंग XI:

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद.

जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI

तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगरावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा

आईसीसी टी20 विश्व कप में जीतने के बाद भारतीय टीम पहले विदेशी दौरे पर जिम्बाब्वे पहुंची है. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया है और युवाओँ को दौरे पर मौका दिया है. पहले टी20 में मेजबान टीम ने 115 रन बनाने के बाद 102 रन पर भारत को ऑलआउट कर सबको चौंकाया था. दूसरे टी20 में इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार अभिषेक शर्मा ने तूफानी सेंचुरी जमाते हुए डेब्यू सीरीज को यादगार बनाया. तीसरे मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन मेजबान टीम को भी कम नहीं आंका जा रहा.

भारतीय टीम में बदलाव संभव

टीम इंडिया तीसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन टीम के साथ जुड़ चुके हैं. अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में ही सेंचुरी ठोकी है ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है. ध्रुव जुरेल की जगह पर अनुभवी विकेटकीपर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय माना जा रहा है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article