15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट

Must read


नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को 110 रन पर रोक दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 25वें मुकाबले में भारत को जीत के लिए 111 रन की दरकार है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सुपर 8 का टिकट कटा लेगी. अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 110 रन बनाए. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अमेरिका के ओपनर को पवेलियन भेज दिया. अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर में 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बेस्ट स्पैल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

अमेरिका के लिए नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने 27 और स्टीवन टेलर ने 24 रन का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने चार ओवर के कोटे में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया.

VIDEO: पक्षी है या इंसान… मोहम्मद सिराज ने हवा में उछलकर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हक्का बक्का

टीम इंडिया के ऑलराउंडर की लंदन में हुई सर्जरी, 3 महीने के लिए क्रिकेट से हुआ दूर, खेल चुका है 83 इंटरनेशनल मैच

अर्शदीप सिंह ने बनाया रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने 9 रन देकर चार विकेट लिए. इससे पहले टी20 विश्व कप में भारत की ओर से आर अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे जो किसी भारतीय गेंदबाज का एक मैच में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन था. अश्विन ने यह कारनामा 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में किया था.

Tags: Arshdeep Singh, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article