25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

ऐसा लगा जैसे हम रणजी ट्रॉफी खेल रहे हों… भारतीय पावर हिटर का आया बयान

Must read


हाइलाइट्स

शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली. टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अमेरिका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेली. सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शिवम दुबे ने टीम को संकट से निकाला. नासाउ काउंटी पिच पर बैटिंग को लेकर दुबे ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे कि हम रणजी ट्रॉफी खेल रहे हों. उन्होंने स्वीकार किया कि नासाउ के इस विकेट से सामंजस्य बिठाने में उन्हें काफी परेशानी हुई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अमेरिका के खिलाफ मैच में मुश्किल हालात में 35 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेल भारत की 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगातार विफलताओं के बारे में कहा, ‘मैं फॉर्म से जूझ रहा था और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. सभी सहयोगी स्टाफ और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझसे कहा, ‘यह मुश्किल है, लेकिन तुम्हारे पास छक्के मारने की क्षमता है, इसलिए कोशिश जारी रखो. मैंने अतीत में जो किया है उस लेकर कभी खुद पर संदेह नहीं किया है. मैं बस यही सोचता हूं कि ये परिस्थितियां उस चीज की मांग नहीं करतीं जो मैंने सीएसके के लिए किया था. इन परिस्थितियों में एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, इसलिए मैं आज अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा था.’

Goodbye IPL …. स्टार तेज गेंदबाज ने संन्यास का किया ऐलान, ‘टॉरनेडो’ मिला नाम, पहला सुपर ओवर डाला था

PAK vs IRE Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल! लॉडरहिल में बाढ़ जैसे हालात, अमेरिका को होगा फायदा

शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह मिली है
दुबे को रिजर्व में मौजूद एक अन्य पावर-हिटर रिंकू सिंह से पहले अपने चयन को सही साबित करने के लिए अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है. दुबे विश्व कप टीम में जगह बनाने के बाद आईपीएल में पांच पारियों में सिर्फ 36 रन ही बना सके थे. उनकी मुश्किलें विश्व कप में भी जारी रहीं, जहां वह बुधवार को अंतत: संयमित पारी खेलने से पहले तीन मैचों में (बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में 14, आयरलैंड के खिलाफ शून्य और पाकिस्तान के खिलाफ तीन रन) विफल रहे थे.

शिवम दुबे ने एंडरसन की गेंद पर जड़ा 87 मीटर लंबा सिक्स
जीत के लिए 111 रन के छोटे लेकिन मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत 44 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में था.  दुबे को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा और शुरुआती कुछ गेंदों में उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी. उन्होंने अपना खाता खोलने के लिए छह गेंदें लीं. वह 15 गेंदों में नौ रन बनाने के बाद 5वें ओवर में कोरी एंडरसन की गेंद पर 87 मीटर लंबा छक्का लगाने में सफल रहे. दुबे ने छक्के के इंतजार के बारे में मजाक करते हुए कहा, ‘ऐसा लगा जैसे रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. मैं सफेद गेंद प्रारूप के बारे में नहीं सोच रहा था. पस्थितियां तय करती हैं कि आप यहां कैसे खेलना चाहते हैं. आपको छक्का मारने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट चुनना होगा. मैं उस मौके का इंतजार कर रहा था.’ भारतीय टीम शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी.

Tags: Icc T20 world cup, Shivam Dube, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article