16.2 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? जानिए मौसम का हाल

Must read


हाइलाइट्स

भारत और अमेरिका के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सुपर 8 में प्रवेश कर जाएगी

नई दिल्ली. भारत और मेजबान अमेरिका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में बुधवार को आमने सामने हैं. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार हैं. दोनों ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया जबकि दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को धोया. वहीं मोनांक पटेल की अगुआई वाली यूएसए टीम ने अपने पहले मैच में कनाडा को शिकस्त दी वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया. भारत और अमेरिका के बीच मुकाबले में क्या बारिश खलल डालेगी? क्या फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा? ये सब सवाल फैंस के जेहन में है. चलिए, हम आपको बताते हैं कि मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहने वाला है.

भारत और अमेरिका (India vs United Stats) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश के आसार 6 प्रतिशत हैं. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक छिटपुट बारिश की संभावना है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बारिश की संभावना बेहद कम थी लेकिन उस मैच में भी बारिश ने लगातार खलल डाला. हालांकि दर्शकों को पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिला था. उम्मीद की जा सकती है कि भारत बनाम अमेरिका मैच में भी फैंस को पूरे ओवर का खेल देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिनभर छिटपुट बारिश अैर आंधी की संभावना है.

EXPLAINED: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 क्या है? कौन सी टीमें करेंगी क्वालीफाई? कब से खेले जाएंगे इसके मुकाबले

T20 World Cup 2024: अमेरिका कैसे पहुंच सकता है सुपर 8 में? ये है 3 समीकरण

भारत बनाम यूएसए पिच रिपोर्ट
भारत और यूएसए के बीच मैच लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है. नासाउ काउंटी स्टेडियम में अभी तक खेले गए मुकाबलों में ज्यादा स्कोर नहीं बने हैं. शुरुआती मैचों में इस पिच पर असमतल उछाल था लेकिन धीरे धीरे यह कम हो गया. इस पिच पर बल्लेबाज आते ही बड़े शॉट नहीं लगा सकते. इस पिच पर अभी तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. इस विकेट पर अभी तक खेले गए 6 मैचों में बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. जो कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा.

अमेरिका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

भारत के खिलाफ अमेरिका की संभावित प्लेइंग 11
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गॉस, आरोन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, जसदीप सिंह.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Team india, United States



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article