12.3 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

फिफ्टी लगाने से पहले SKY ने क्‍या किया….देविशा के उड़ गए होश, रिएक्शन वायरल

Must read


हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यदव, शिवम दुबे ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.इससे पहले अर्शदीप सिंह ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया.मैच में कुछ ऐसा हुआ, सूर्यकुमार यादव की बेटी छाती पकड़कर बैठ गई.

नई दिल्‍ली. न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर अमेरिका के खिलाफ मैच में लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम की स्थिति कुछ-कुछ अन्‍य टीमों जैसी ही नजर आई. भारत के दोनों ओपनिंग बैटर विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्‍ते में आउट होकर डगआउट लौट गए. ऐसे में हर किसी की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर रही. मैच के दौरान पिच पर कुछ ऐसा हुआ कि सूर्यकुमार की वाइफ देविशा शेट्टी अपना सर पकड़कर बैठ गई. दरअसल, सूर्या ने काम ही कुछ ऐसा किया था कि कप्‍तान रोहित शर्मा की धड़कने भी तेज हो गई.

दरअसल, वैन शाल्कविक 13वें ओवर में गेंदबाजी अटैक पर थे. सूर्यकुमार यादव चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का मन बना चुके थे लेकिन गेंद रुककर आया, जिसके चलते बॉल काफी ऊंचा हवा में चला गया. थर्ड मैन पर सौरभ नेत्रवलकर खिलाड़ी 30 यार्ड के सर्कल के अंदर मौजूद थे. वो भागते हुए पीछे बॉल के नीचे पहुंचे. उन्‍होंने इस कैच को टपका दिया. अक्‍सर पीछे भागते हुए कैच पकड़ना काफी कठिन हो जाता है.

यह भी पढ़ें:- स्‍कॉटलैंड ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल…T20 WC में NZ की हालत भी पतली, ये समीकरण नहीं बैठा ठीक, तो होंगे बाहर

सूर्या को मिले इस जीवनदान के बाद दर्शकों के बीच बैठी उनकी पत्‍नी देविशा शेट्टी का रिएक्‍शन आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स के कैमरे में कैद हुआ. वाइफ देविशा इस दौरान आउट होने से बचने के एक्‍साइटमेंट में दोनों हाथों से अपना सिर पकड़े हुए नजर आई. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर देविशा का रिएक्‍शन काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. सूर्यकुमार यादव के 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन और शिवम दुबे की 35 गेंदों पर 31 रन की पारी के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 10 गेंद बाकी रहते सात विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है, पाकिस्‍तान की टीम को भी भारत की जीत से राहत मिली होगी. पाकिस्‍तान के लिए अब भी सुपर-8 में पहुंचने की उम्‍मीद बाकी है.

Tags: Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article