15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

US के बैटर ने जड़ा झन्‍नाटेदार छक्‍का, फिर जो हुआ, कोई फैन देखना नहीं चाहेगा

Must read


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मैदान में उतरी अमेरिका की टीम ने इतनी आसानी से हार मानती नजर नहीं आई. न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर अमेरिका के बैटर्स ने भारत के सामने एक सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया. इस पिच पर अब तक अधिकतम स्‍कोर 137 रन है. भारत 119 और साउथ अफ्रीका 113 रन बनाकर इस पिच पर जीत दर्ज कर चुका है. अमेरिका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर बैटिंग की और आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए. आज के मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखना शायद कोई खेल प्रेमी पसंद ना करे. दरअसल हुआ कुछ यूं कि शिवम दुबे गेंदबाजी अटैक पर थे. उनके सामने  ओपनर स्‍टीवन टेलर बैटिंग कर रहे थे.

दुबे ने गुड-लेंथ गेंद डाली. छोटी बॉल का स्‍टीवन टेलर ने भी भरपूर फायदा उठाया और पुल शॉट लगाते हुए लेग साइड पर छक्‍का जड़ दिया. यहां तक सब कुछ ठीक था लेकिन बॉल छक्‍के की तरफ जाते वक्‍त वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी से जा टकराई. सुरक्षा कर्मी की छाती पर जाकर यह गेंद लगी. जिसके चलते वो मामूली रूप से घायल हो गया. स्‍टीवन टेलर ने मैच में 30 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. उनके बैट से दो छक्‍के आए. मैच में शिवम दुबे ने महज एक ओवर डाला, जिसमें 11 रन दिए.

यह भी पढ़ें:- स्‍कॉटलैंड ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल…T20 WC में NZ की हालत भी पतली, ये समीकरण नहीं बैठा ठीक, तो होंगे बाहर





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article